Rajasthan BSTC Exam Date 2025 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है एग्जाम की तारीख ऑफिशियल तौर पर घोषित कर दी गई है और इस बार राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 1 जून 2025 को होने जा रहा है जिन्होंने पहले से आवेदन कर दिया है, उनके लिए अब टाइम है फुल तैयारी का, क्योंकि इस एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर ही कॉलेज अलॉटमेंट होगा।
हम सभी जानते हैं कि राजस्थान बीएसटीसी 2025 के लिए आवेदन 6 मार्च से 11 अप्रैल तक लिए गए थे ये एग्जाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित किया जा रहा है अब जब तारीख सामने है, तो परीक्षा की रणनीति भी क्लियर होनी चाहिए — ताकि हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
Rajasthan BSTC 2025 एग्जाम कब है और कितने लोग देंगे?
Rajasthan BSTC Exam 1 जून 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा इस साल लगभग 5.5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है, जिसमें से करीब 70% महिलाएं हैं परीक्षा राजस्थान के 41 जिलों में होगी और इसके लिए तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं।
इस बार कुल 377 D.El.Ed कॉलेजों में 25,970 सीटों पर एडमिशन होना है ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि हमारा एडमिशन पसंदीदा कॉलेज में हो, तो अब समय गंवाने का नहीं है।
Rajasthan BSTC 2025 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है?
अगर हम एग्जाम स्ट्रक्चर की बात करें, तो पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे इनमें मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान, टीचिंग एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और हिंदी या संस्कृत से सवाल होंगे डीएलएड सामान्य कोर्स वालों के लिए हिंदी जरूरी है, जबकि संस्कृत कोर्स वालों के लिए संस्कृत।
हर सवाल तीन नंबर का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी परीक्षा ऑफलाइन होगी और OMR शीट पर देनी होगी कुल पेपर 600 नंबर का होगा और टाइम मिलेगा तीन घंटे।
अब बात करते हैं पढ़ाई की — हमें हर दिन करीब 5 से 6 घंटे की तैयारी करनी चाहिए टाइम टेबल बनाकर सब्जेक्ट-वाइज तैयारी शुरू करें और पुराने पेपर्स जरूर हल करें।
Rajasthan BSTC एडमिट कार्ड कब आएंगे?
एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक हफ्ते पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे इसलिए हम सभी को सलाह है कि समय रहते वेबसाइट पर विजिट करते रहें और कोई भी अपडेट मिस ना करें।
अगर अभी तक आपने तैयारी नहीं शुरू की है, तो अब टेंशन मत लो — बस फोकस के साथ पढ़ाई में जुट जाओ सिलेबस हाथ में है, पैटर्न क्लियर है और टाइम भी है बस जरूरत है एक सही प्लान और रेगुलर स्टडी की।