Mobile Phone Block Kaise Kare – अगर आपका भी फोन चोरी हो गया है या कहीं गिर गया है और अब आपको डर है कि उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो टेंशन मत लीजिए अब आप घर बैठे ही अपना मोबाइल ब्लॉक कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल फोन को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करना है, क्या-क्या जानकारी पहले से तैयार रखनी है और पूरा प्रोसेस क्या है।
मोबाइल फोन ब्लॉक करने के लिए क्या जरूरी है?
जब भी कोई फोन चोरी या गुम हो जाता है, तो सबसे पहले यही डर लगता है कि कहीं कोई उसका गलत इस्तेमाल ना कर ले ऐसे में सबसे समझदारी वाला कदम होता है – फोन को तुरंत ब्लॉक करवा देना इसके लिए आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर, ब्रांड और मॉडल जैसी बेसिक जानकारी पहले से नोट कर रखनी होगी।
ऑनलाइन मोबाइल ब्लॉक करने का तरीका क्या है?
अब मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है टेलीकॉम विभाग की Sanchar Saathi नाम की वेबसाइट से यह काम घर बैठे हो सकता है इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं:
सबसे पहले Sanchar Saathi पोर्टल पर जाना है वहां आपको Citizen Centric Services सेक्शन में “Block Your Lost / Stolen Mobile” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।
उस फॉर्म में आपको अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की पूरी डिटेल भरनी होगी – जैसे IMEI नंबर, मॉडल नंबर, कहां और कब फोन गायब हुआ, और एक वैलिड ID प्रूफ।
उसके बाद OTP वेरिफिकेशन पूरा करके सबमिट कर दीजिए।
आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रखें इसी के जरिए आप बाद में पता कर सकते हैं कि आपका फोन ब्लॉक हुआ या नहीं।
फोन ब्लॉक होने के बाद क्या होगा?
एक बार जब आपका फोन सिस्टम में ब्लॉक हो जाता है, तो उसका नेटवर्क एक्सेस बंद हो जाता है यानी कोई भी उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता – ना कॉल कर सकता है, ना मैसेज भेज सकता है और ना ही मोबाइल डेटा यूज कर सकता है इससे आपकी पर्सनल जानकारी भी सुरक्षित रहती है।
क्या ये सर्विस सभी के लिए फ्री है?
हां, ये पूरी तरह से फ्री सर्विस है और इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है बस आपको अपनी जानकारी सही-सही भरनी है और फॉर्म सबमिट कर देना है।
अगर IMEI नंबर नहीं पता तो क्या करें?
IMEI नंबर जानने के लिए पहले से अपने फोन की बॉक्स पैकिंग या बिल को सुरक्षित रखें अगर वो भी नहीं है, तो आपने पहले कभी *#06# डायल करके IMEI नोट किया हो, तो वही नंबर इस्तेमाल करें बिना IMEI नंबर के मोबाइल ब्लॉक नहीं हो सकता।
मोबाइल ब्लॉक करवाने का सही समय कब है?
जैसे ही आपको लगे कि आपका फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तुरंत इसे ब्लॉक करवाएं जितनी जल्दी आप रजिस्टर करेंगे, उतना ही ज्यादा डेटा और पर्सनल इनफॉर्मेशन सेफ रहेगा।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों को मिलेगा पक्का घर, शुरू हुआ नया सर्वे
Mobile Phone Block Kaise Kare निष्कर्ष
अब चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करवाना बहुत ही आसान हो गया है Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से आप बिना कहीं जाए घर बैठे–बैठे ही यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ध्यान रखें कि IMEI और मोबाइल की डिटेल्स पहले से सुरक्षित रखना जरूरी है।