CG Vyapam Admit Card 2025 अब ऑफिशियली जारी हो चुके हैं, खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए जो प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-MCA एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे हैं व्यापमं ने एडमिट कार्ड को मोबाइल फ्रेंडली बना दिया है ताकि छात्र आसानी से अपने फोन से ही इसे डाउनलोड कर सकें — मतलब अब लैपटॉप या साइबर कैफे की दौड़ नहीं लगानी।
एडमिट कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने इस बार प्रोसेस को काफी आसान कर दिया है छात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS के जरिए लिंक पा सकते हैं, जिस पर क्लिक करके सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है न कोई लॉगिन टेंशन, न कोई OTP झंझट व्यापमं ने खासतौर पर ये सुविधा दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स टाइम से अपना एडमिट कार्ड हासिल कर लें।
एग्जाम सेंटर पर कब पहुंचना है और क्या लाना जरूरी है?
व्यापमं ने कहा है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना जरूरी है और हां, ओरिजिनल आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य है — जैसे आधार, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी, चाहे एडमिट कार्ड हो या नहीं।
किन-किन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं?
1 मई को PPT और प्री-MCA की परीक्षाएं हैं और इसके लिए एडमिट कार्ड अब उपलब्ध हैं वहीं 8 मई को PET (प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट) होगा, जिसमें इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और डेयरी टेक्नोलॉजी के उम्मीदवार बैठेंगे इसी दिन दोपहर में PPHT (फार्मेसी एंट्रेंस) की परीक्षा होगी टाइमिंग भी फिक्स है — सुबह 9 से 12.15 और फिर दोपहर 2 से 5.15 तक।
CG Vyapam परीक्षा फीस और आवेदन की खास बात क्या है?
एक बड़ी बात ये भी है कि व्यापमं की किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता बावजूद इसके, पिछले साल PET के लिए जितने आवेदन आए, वो इंजीनियरिंग सीटों से भी कम थे इस बार उम्मीद है कि मोबाइल से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा से ज़्यादा बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों को मिलेगा पक्का घर, शुरू हुआ नया सर्वे
आगे की जानकारी कहां मिलेगी?
CG Vyapam की दो ऑफिशियल वेबसाइट्स लगातार एक्टिव हैं और इन्हीं पर आगे की सारी अपडेट्स मिलेंगी छात्र इन्हें रेगुलर चेक करते रहें ताकि कोई जरूरी सूचना मिस न हो।