Railway Ticket Agent बनने का सपना बहुत लोगों का होता है और अब इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC इस सपने को पूरा करने का मौका दे रहा है। अगर हम भी रेलवे में काम करना चाहते हैं तो यह मौका हमारे लिए शानदार है क्योंकि इसके जरिए हम खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
Railway Ticket Agent कैसे बनें और क्या काम करना होगा
रेलवे टिकट एजेंट बनने के बाद हमारा मुख्य काम यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुक करना होगा। हम सामान्य टिकट, वेटिंग टिकट और तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों को टिकट स्टेटस, ट्रेन नंबर, टाइमिंग और प्लेटफार्म से जुड़ी जानकारी देना भी हमारी जिम्मेदारी होगी। अगर हम चाहें तो फ्लाइट, बस, होटल बुकिंग और मोबाइल रिचार्ज जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी दे सकते हैं, जिससे कमाई के और मौके बढ़ जाते हैं।
Railway Ticket Agent बनने पर कितनी कमाई होगी
Railway Ticket Agent बनने के बाद हर टिकट बुकिंग पर कमीशन मिलता है। अगर हम महीने में 100 टिकट तक बुकिंग करते हैं तो प्रति टिकट ₹10 का कमीशन मिलेगा। 101 से 300 टिकट तक बुकिंग पर ₹8 और 300 से ज्यादा टिकट बुकिंग पर ₹5 का कमीशन तय है। खास बात यह है कि एसी क्लास की टिकट बुकिंग पर ₹40 तक का कमीशन भी मिलता है। इसके अलावा, ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर एक्स्ट्रा परसेंटेज कमीशन भी दिया जाता है, जो हमारी कमाई को और बढ़ा देता है।
Railway Ticket Agent बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर हम रेलवे टिकट एजेंट बनना चाहते हैं तो हमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे जैसे कि दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। ये सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करने होते हैं।
यह भी पढ़ें: Small Business को Big Brand कैसे बनाएं: आसान तरीका 2025
Railway Ticket Agent बनने की फीस कितनी है
IRCTC के अधिकृत पार्टनर के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए 1 साल के लिए ₹3,999 और 2 साल के लिए ₹6,999 फीस देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई। फीस जमा करने के बाद हमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिससे हम आधिकारिक रूप से टिकट एजेंट बनकर काम कर सकेंगे।
Railway Ticket Agent Online Apply कैसे करें
Railway Ticket Agent बनने के लिए हमें IRCTC के अधिकृत PSP जैसे Trip Mega Mart, Pay Point India, SiOnline या Akbar Travels की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वहां पर हमें आधार, पैन, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। उसके बाद फीस का भुगतान करके वीडियो वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने पर हमें 2 से 5 कार्यदिवस में एजेंट लॉगिन आईडी, डिजिटल सिग्नेचर और आधिकारिक प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: यहां देखें जूनियर इंजीनियर भर्ती डिटेल्स
IRCTC Railway Ticket Agent बनने के फायदे
अगर हम Railway Ticket Agent बनते हैं तो हमें अनलिमिटेड टिकट बुकिंग करने का मौका मिलता है, जिससे इनकम की कोई लिमिट नहीं रहती। साथ ही हम अन्य सेवाएं जैसे मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट और होटल बुकिंग करके भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। IRCTC के प्रमाणित एजेंट बनने से हमारा काम भी भरोसेमंद बनता है और लोग भी हम पर विश्वास करते हैं।