WBBSE Madhyamik Result 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए बड़ी अपडेट आ गई है वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की ऑफिशियल डेट और टाइम अनाउंस कर दी है रिजल्ट 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जारी किया जाएगा इसके बाद 9:45 बजे से स्टूडेंट्स wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे।
WBBSE Madhyamik Result 2025 कब आएगा?
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने कंफर्म किया है कि Madhyamik Result 2025 का एलान 2 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा बोर्ड के प्रेसिडेंट खुद रिजल्ट डिक्लेयर करेंगे इसके थोड़ी देर बाद, यानी सुबह 9:45 से रिजल्ट वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए किन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें?
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इन वेबसाइट्स पर जाना होगा: wbbse.wb.gov.in
wbresults.nic.in
इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे India TV News भी स्कोरकार्ड एक्सेस के लिए ऑप्शन दे सकते हैं।
WBBSE Madhyamik Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले WBBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
‘Madhyamik Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल भरें
‘सबमिट’ बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा
आप इसे डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं
स्कूलों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट कब मिलेंगे?
स्कूल्स को स्टूडेंट्स की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 2 मई को सुबह 10 बजे से बोर्ड के कैंप ऑफिस से मिल जाएंगे उसके बाद स्कूल के ज़रिए ये डॉक्यूमेंट्स स्टूडेंट्स तक पहुंचाए जाएंगे।
इस साल के एग्जाम और स्टैट्स की जानकारी
2025 की Madhyamik परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी इस बार करीब 9.84 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी — जो कि पिछले साल से 62,000 ज्यादा हैं 2683 सेंटर्स पर टाइट सिक्योरिटी रही और मोबाइल फोन जैसी डिवाइसेज़ को बैन कर दिया गया था ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
रिजल्ट के साथ और क्या-क्या मिलेगा?
रिजल्ट के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड पास परसेंटेज, टॉपर्स की लिस्ट, कंपार्टमेंट और री-एवैल्यूएशन की जानकारी भी जारी करेगा स्टूडेंट्स को यही सलाह है कि वे कोई अफवाह न मानें और सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करें।
यह भी पढ़ें: पीपीटी और MCA एंट्रेंस के एडमिट कार्ड जारी
WBBSE Madhyamik Result 2025 Check
अब WBBSE Madhyamik Result 2025 से जुड़ी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें